हिन्दी व्याकरण ( Hindi Grammar Quiz - 2)

हिन्दी व्याकरण ( Hindi Grammar Quiz - 1)

(1) दक्षिणी भारत मे हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहॉ पर स्थित है ?

(A) मैसूर

(B) चेन्नई

(C) बंगलोर

(D) हैदराबाद



(2) हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?

(A) सौराष्ट्री

(B) ब्राह्मी

(C) गुरूमुखी

(D) देवनागरी



(3) निम्न मे से कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?

(A) सिंधी

(B) उडिया

(C) गुजराती

(D) मराठी



(4) उच्चारण में वायुप्रक्षेप की दृष्टि से व्यंजनों के कितने भेद है ?

(A) चार

(B) दो

(C) पाँच

(D) इनमें से कोई नहीं



(5) 'त' ध्वनि का सही उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) दन्त

(B) मूर्धा

(C) तालु

(D) कण्ठ



(6) 'व' का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) दन्तोष्ठ

(B) मूर्धा

(C) तालु

(D) कण्ठ



(7) महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?

(A) महो+इन्द्र

(B) महा+इन्द्र

(C) महे+इन्द्र

(D) इनमें से कोई नहीं



(8) 'क' वर्ण किसके योग से बना है ?

(A) क्+ र

(B) ज्‌ + ञ

(C) क् + अ

(D) क्‌ + ष



(9) निम्न मे से दन्तय ध्वनि कौन सी है ?

(A) प, फ

क, ख

(C)त, थ

(D) च, छ



(10) 'उष्म और संयुक्त' किसके प्रकार है ?

(A) स्वर

(B) व्यंजन

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



(11) निम्न मे से कंठ्‌य ध्वनि कौन सी है ?

(A) ग, घ

(B) द, ध

(C) ब, भ

(D) ढ़, ण



(12) स्पर्श व्यंजन कितने प्रकार के होते है ?

(A) 25

(B) 20

(C) 30

(D) 28



(13) दक्षिणी भारत मे हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहॉ पर स्थित है ?

(A) मैसूर

(B) चेन्नई

(C) बंगलोर

(D) हैदराबाद



(14) श कौन सा व्यंजन है ?

(A) अन्तःस्थ व्यंजन

(B) उष्म व्यंजन

(C) स्पर्श व्यंजन

(D) संयुक्त व्यंजन



(15) 'त्र' वर्ण किसके योग से बना है ?

(A) ज् +ञ +अ

(B) त् +र् +अ

(C) श् + र् +अ

(D) क्‌ + ष+ अ



(16) इनमें से कौन सा संज्ञा के भेद है ?

(A) जातिवाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) भाववाचक

(D) इनमें से सभी



(17) इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि है?

(A) अनाधिकार

(B) स्थान

(C) अमरूद

(D) अनुकुल



(18) इनमें से भाववाचक संज्ञा कौन सा है ?

(A) लम्बाई

(B) श्याम

(C) घर

(D) सभा



(19) इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि नहीं है ?

(A) अध्यन

(B) आगामी

(C) अधीन

(D) उज्वल



(20) इनमें से कौन सी जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाया गया है ?

(A) बुढ़ापा

(B) कठोरता

(C) सजावट

(D) अपनापन




हिन्दी व्याकरण ( Hindi Grammar Quiz - 2) Pdf Download

यह भी पढ़े विश्व के प्रमुख द्वीप ( World’s Main Islands )

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने