सौर परिवार की सारणी

सूर्य और उसके ग्रहीय मण्डल को मिलाकर सौर मण्डल का निर्माण होता है। इन पिंडों में 8 ग्रह, उनके 172 हमारे द्वारा ज्ञात उपग्रह, पाँच बौने ग्रह और अरबों छोटे पिंड शामिल हैं। इन छोटे पिंडों में क्षुद्रग्रह, काइपर घेरा के पिंड, धूमकेतु, उल्कायें और ग्रहों के बीच की धूल शामिल हैं ।
सौर मंडल के चार छोटे आंतरिक ग्रह बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल ग्रह जिन्हें स्थलीय ग्रह कहा जाता है, जो मुख्यतया पत्थर और धातु से मिलकर बने हैं। और इसमें क्षुद्रग्रह घेरा, चार विशाल गैस से बने बाहरी गैस दानव ग्रह, काइपर घेरा और बिखरा चक्र शामिल हैं। काल्पनिक और्ट बादल भी सनदी क्षेत्रों से लगभग एक हजार गुना दूरी से भी दूर मौजूद हो सकता है ।

सौर परिवार की सारणी :-

ग्रहों के नाम व्यास (किमी.) परिभ्रमण काल(अपने अक्ष पर) परिक्रमण काल(सूर्य के चारों ओर) उपग्रहों की संख्या
बुध 4,878 58.6 दिन 88 दिन 0
शुक्र 12,104 243 दिन 224.7 दिन 0
पृथ्वी 12,756-12,714 23.9 घण्टे 365.26 दिन 1
मंगल 6,796 24.6 घण्टे 687 दिन 2
बृहस्पति 1,42,984 9.9 घण्टे 11.9 वर्ष 67
शनि 1,20,536 10.3 घण्टे 29.5 वर्ष 62
अरुण 51,118 17.2 घण्टे 84.0 वर्ष 27
वरुण 49,100 16.1 घण्टे 164.8 वर्ष 13

अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञानी संघ (IAU) के अनुसार

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने